Big Exposure

इस इलाके के कुछ #दुकानदार उड़ा रहे #नियमो की #धजिया (Amit Bhardwaj) -नमस्कार दोस्तों, आज की इस स्टोरी को पढ़के आपकी सोच पे भी गहरा असर पड़ेगा, दोस्तों आज एक ऐसे शिकायत करता का दर्द ब्यान करने जा रहा हु जो जालंधर शहर के एक युवा और होनहार वकील है जिन्होंने न जाने कितनी बार बड़ी बड़ी मुसीबतों को नजरअंदाज करते हुए समाज के लिए कई संगर्ष किये है, आज की स्टोरी के नायक है एडवोकेट श्री भारत पूरी, मैं पूरी कहानी में श्री भारत का ब्यान नहीं लिखूंगा बल्कि उनके द्वारा की गई शिकायत के कुछ सबूत नीचे अटैच करूँगा जिन्हे पढ़ के आप सबको श्री भारत पूरी का पक्ष पता लग जायेगा और उनकी साफ़ नियत की झलक भी मिल जाएगी

क्या है मामला- दोस्तों #जालंधर_शहर के #रेलवे_स्टेशन के बहार कुछ ऐसी दुकाने है जो लगभग पूरी रात खुली रहती है और उनके पास ऐसा करने का कोई मान्यता साकार की तरफ से प्राप्त नहीं है, पर ये दुकानदार कुछ सरकारी बाबू लोगों और कुछ पुलिस अधिकारियो की शह पर कानून की धजिया उड़ा रहे है और दुःख की बात है इन्हे रोकने वाल कोई नहीं है

पुलिस क्या कहती है ये जान लो- #बारादरी ठाणे के एक ये. एस. आई गुरदियाल सिंह का कहना है की इन दुकानों को समय पे बंद करवाने के ऑर्डर्स हमे मिले हुए है और हम इसपे अमल भी कर रहे है पर इस इलाके में सिर्फ एक खोखा है जो हमारे अधिकार छेतर में आता है उसे हमने रात 9.00 PM तक बंद करने को कह दिया है बाकी सभी दुकाने थाना नंबर-3 के अधिकार छेतर में आती है लिहाजा थाना-3 के प्रमुख से पुछा जाये तो ज्यादा अच्छा होगा

थाने-3 के प्रमुख का रवैया- मैंने थाना-३ के प्रमुख को बहुत बार फ़ोन किया पर जनाब ने कभी ढंग से बात तक नहीं की एक दिन मिले तो बोले मैंने तो सब दुकाने बंद करवाने का बीड़ा रोज़ उठा रखा है, मैंने इन जनाब से दूकान बंद करवाने के दौरान ली गई तस्वीरें जो उनकी बात को साबित कर सके मांगी तो हजूर बोले मैं अभी आपको वाटस आप करता हु, इसके बाद साहिब को मैंने कई बार वाटस आप पे मैसेज करके उनके द्वारा किये गए वादे को याद दिलाया पर साहिब ने एक बार भी कोई जवाब तक नहीं दिया कोई तस्वीर मुहै करवाना तो दूर की बात है, जनाब ऐसा क्यों कर रहे इस्पे मैं कुछ नहीं कहूंगा, आप लोग अपनी राय बनाने के लिए आज़ाद हैं

क्या कहते है लेबर इंस्पेक्टर- मैंने मामले पे लेबर विभाग का पक्ष जानने के लिए लेबर इंस्पेक्टर श्री गुरतेज सिंह को फ़ोन किया तो उन्होंने बताया की सरकार द्वारा शॉप एस्टाब्लिशमेंट एक्ट के 9 और 10 रूल्स को निरस्त किया हुआ है जिसकी वजह से ये दूकानदार अपनी मर्जी से दूकान खोलते और बंद करते है और हम इन्हे कुछ कह भी नहीं सकते, इन साहिब ने कहा की #लेबर_विभाग की #वेबसाइट को देखो आपको ऐसा एक नोटिफिकेशन भी मिल जायेगा, इसके बाद मैंने विभाग की वेबसाइट पे खूब रिसर्च की पर मुझे ऐसा कोई #नोटिफिकेशन नहीं मिला, मेरी इन इंस्पेक्टर साहिब और आप सबसे प्रार्थना है की अगर किसी को भी ऐसा कोई नोटिफिकेशन मिले तो मुझे जरूर बताएं मैं उसे जरूर छाप दूंगा

कौन से सवाल खड़े है ये भी जान लें- पहली बात #पुलिस इस मामले पे आंखें क्यों चुरा रही है, दूसरी बात जैसा की अपनी शिकायत में श्री भारत ने लिखा है की इन दुकानों की वजह से #क्राइम की गुंजाइश हमेशा रहती है तो पुलिस ने अब तक श्री भारत पुरी की शिकायत का समाधान क्यों नहीं किया, अखरी और सबसे बाड़ी बात हम सबने देखा है की कही भी कोई एक दूकान कुछ मिनट देर तक खुली रहे तो पुलिस समेत कई विभाग उक्त दूकान पे ऐसे टूट पड़ते है जैसे उक्त दुकानदार एक #व्यापारी नहीं कोई आतंकवादी हो, पर इस इलाके की कुछ दुकानदारों को कानून में ऐसी भारी छूट क्यों, पुलिस और #प्रशाशन जनता को बताये की इन दुकानदारों को किसका सरक्षण मिला हुआ है

 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال