Breaking News-(amit bhardwaj)आज मोगा पुलिस ने हाल ही में हुए कोरियर बम ब्लास्ट के प्रमुख दोषी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस का कहना था की इस केस में अभियुक्त ने पुरानी रंजिस के चलते अपने एक रिस्तेदार को नुक्सान पहुंचने की नियत से टोर्च में एक बम बना के भेजा था जो मोगा के कोरियर सेण्टर पे ही फट गया जिस वजह से टारगेट किये गए व्यक्ति की जान बच गई, कल इस घटना को अंजाम देने वाले को मोगा की पुलिस उड़ीसा से पकड़ के जालंधर लेके आई और जालंधर के रेलवे स्टेशन के साथ पड़ते एक गेस्ट हाउस में जहा उक्त व्यक्ति रुका था और इसी गेस्ट हाउस में उसने सारी साजिस को तैयार किया था में जांच पड़ताल की और जांचा पड़ताल करने के बाद अभियुक्त लेके मोगा के लिए रवाना हो गई , पुलिस ने साफ़ कर दिया है इस मामले में किसी भी आतंकी संगठन का कोई हाथ नहीं है, मामला आपसी रंजिस का है
Tags
Local