प्रिये पाठकों आज कल जालंधर शहर में अवैध प्रचार का बोलबाला है। हैमिलटन टावर के अवैध प्रचार की गाड़ी आपको जलंधर शहर में आम तौर पर दिखाई दे जाएगी। जब इसके बारे में नगर निगम के इंस्पेक्टर एड्वर्टाइजिंग श्री राजेश तिवारी जी से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसे किसी प्रकार के प्रचार की परमिशन नही दी गयी है। जब हैमिलटन के मैनेजर ऋषि कांत जोशी से पूछा गया तो हमारे संवाददाता को उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा ऐसा कोई प्रचार हमारे द्वारा नही हो रहा जब उन्हें तस्वीरे दिखाई गई तो उन्होने कहा कि अच्छा ये प्रचार कहा हो रहा मुझे तो नहीं पता,फिर से मजाकिया लिहाज में कहा बाकी आप लोग मीडिया वाले बड़े लोग हो जो मर्जी लिखो क्या फरक पड़ता है। क्या नगर निगम को ऐसे प्रचार पर तुरंत रोक लगा कर जुर्माना नही लगाना चाहिए।
Tags
General