स्टोरी नाउ टीम जालंधर बीते दिनों पंजाब ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्टेक्शन फ्रंट के प्रधान शशि शर्मा और उनके बेटे सनी शर्मा पर उनके ही आफिस में हुए जानलेवा हमले के तीसरे आरोपी को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि थाना न: 6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ ने पुलिस टीम सहित भगत सिंह कॉलोनी के नजदीक से शशि शर्मा पर हमला करने वालों में शामिल रूबी निवासी प्रीत नगर सोढल रोड को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल किया गया दातर बरामद कर लिया है। इससे पहले उन्होंने प्रदीप कुमार उर्फ दीपा और विक्रमजीत सिहं उर्फ शाशा उर्फ निहंग को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक मुख्यारोपी दलबीर और उसके सााथियों को खोजा जा रहा है र जल्द ही वो भी हिरासत में होंगे।