स्टोरी नाउ टीम आज जालंधर लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग में काशीनगर फगवाड़ा में हज़ारों की संख्या में गन्ना उत्पादक किसानों द्वारा लुधियाना से जालंधर मार्ग को बाधित कर दिया है जिस से फगवाडा हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। किसानों कि मांग है कि उनका बकाया पैसा उन्हें जल्द से जल्द दिया जाए नही तो वो दूसरी साइड भी जाम कर देंगे।
Tags
General