स्टोरी नाउ टीम अभी अभी पंजाब के गन्ना उत्पादक किसानों द्वारा अपनीं मांगों को लेकर कल से जालन्धर फगवाड़ा रोड पर जाम लगाया हुआ है। आज माननीय मुख्यमंत्री पंजाब श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा आश्वासन देने पर समाप्त कर दिया गया है माननीय एस.एस. पी फगवाडार डी. सी साहिब फगवाड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों को 25 रुपया प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी गयी है जो उनके बैंक खातों में आएगी। और बंद शुगर मिलों को मंगलवार तक चालू किया जाएगा , डी.सी साहब ने बताया कि शुगर मिल मालिकों से बात हो गयी ही 15 जनवरी तक किसानों का बकाया उनके बैंक खातों मे डाल दिया जाएगा। इस आश्वासन पर गन्ना किसानोद्वारा धरनासमाप्त कर दिया गया।