स्टोरी नाउ टीम प्रिये जालंधर वासियों आप सभी जानते है कि कल से हमारे गन्ना उत्पादक किसान भाई जालंधर फगवाड़ा रोड पर जाम लगा कर सरकार और शुगर मिल मालिकों से अपना बकाया पैसे लेने के लिए सड़क जाम करके धरना दे रहे है और पुलिस तथा प्रशाशन आप की परेशानी को समझते हुए आप को उस रोड से न जाने की सलाह दे रहे है और नए रास्ते जहां से आप आसानी से बिना किसी मुश्किल के अपनी मंज़िल पर पहुच जाए बात रहे है। स्टोरी नाउ टीम आप से बेेनती करती है अपील करती है कि आप इस समय की मुश्किल को समझते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे।धन्यवाद।